तीन तलाक बिल मंगलवार को राज्यसभा में पेश हो गया. इस दौरान बिल के समर्थन में 99, जबकि विरोध में 84 वोट पड़े. इससे पहले विपक्ष की बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग भी सदन में गिर गई. वोटिंग के दौरान बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने के पक्ष में 84, जबकि विरोध में 100 वोट पड़े. कई विपक्षी दलों के वॉकआउट कर देने की वजह से सरकार को ये कामयाबी मिल सकी. अब इस बिल को स्वीकृति के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा.