सोमवार से संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो रहा है. इसी सत्र में 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी... ये सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इससे पहले आज सर्वदलीय बैठक हो रही है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ये बैठक बुलाई है. जिसमें सरकार की कोशिश होगी की सत्र के दौरान सत्ता और विपक्ष में टकराव कम हो और गतिरोध न हो. इसमें कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई, प्रमोद तिवारी शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं हो रही है. क्योंकि तृणमूल कांग्रेस आज का दिन शहीद दिवस के रूप में मनाती है. और कोलकाता में आज उनकी बड़ी रैली हो रही है.