Indian Boy Arrested in Pakistan: पाकिस्तानी लड़की से हुआ प्यार तो बिना वीजा Border पार कर गया Aligarh का लड़का प्यार...जब ये होता है....तो सरहदें भी छोटी लगने लगती है....दुनिया की हर दीवार बेअसर हो जाती है....लेकिन जब प्यार जुनून बन जाए और जुनून हादसे का रूप ले ले....तो जो तस्वीर निकलकर सामने आती है वो ये है....रोती बिलखती मां....परेशान परिवार....और बेबस पिता....ये कहानी है कि अलीगढ़ के बादल बाबू की....जो मोहब्बत में बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गया....और परिवार को जानकारी तक नहीं लगी....