कोरोना की दूसरी लहर ने कई घरों को बरबाद कर दिया है.किसी ने अपने क़रीबी को खो दिया तो कई घरों में कमाने वाला एकलौता शख़्स नहीं रहा.बीमारी की चपेट में आने को बाद जो बचे हैं, वो मेडिकल बिल के बोझ के नीचे दब कर घुट रहे हैं.अलीगढ़ से श्रीनिवास जैन और मरियम की ग्राउंड रिपोर्ट.