आज के वीडियो में देखिए कैसे अमेरिकन रॉक क्लाइंबर (American Rock Climber) एलेक्स होनॉल्ड (Alex Honnold) ने ताइवान की शान कही जाने वाली ताइपे 101 (Taipei 101) इमारत पर बिना किसी रस्सी या सुरक्षा उपकरण के चढ़ाई की. 508 मीटर ऊंची इस बिल्डिंग पर चढ़ना मौत को दावत देने जैसा था. नेटफ्लिक्स (Netflix) पर इस स्टंट का लाइव प्रसारण (Live Broadcast) किया गया. जानिए कैसे तेज हवाओं और खतरनाक 'बैम्बू बॉक्स' (Bamboo Boxes) स्ट्रक्चर को पार कर एलेक्स ने इतिहास रचा. क्या है फ्री सोलो क्लाइम्बिंग (Free Solo Climbing) और क्यों यह दुनिया का सबसे खतरनाक खेल है? देखिए NDTV India की इस खास रिपोर्ट में.