Sambhal Masjid: जुमे की नमाज को लेकर आज यूपी के कई जिलों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. खासकर वहां, जहां हाल ही में मंदिर-मस्जिद विवाद सामने आया है. इसमें संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बीते 24 नवंबर को भड़की हिंसा के बाद खास ऐहतियात बरती जा रही है. जबकि बदायूं में भी जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने को लेकर कोर्ट में वाद दाखिल किया गया है. यहां भी पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसके साथ ही काशी, मथुरा, अयोध्या में जुमे की नमाज के मद्देनजर विशेष निगरानी बरती जा रही है.