महीनों के पारिवारिक कलह के बाद आखिरकार मंगलवार से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी. हालांकि विरोधी दल इस बात के आरोप लगा रहे हैं कि शुरुआत में ही उन्होंने अपने एक विवादित मंत्री गायत्री प्रजापति के साथ मंच साझा किया, जिन्हें वे एक बार बर्खास्त भी कर चुके हैं.