लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच सीटों पर समझौता हो गया है. जिसके तहत दोनों दल 38-38 सीटों पर क़िस्मत आज़माएंगे. गठबंधन में दो सीटें छोटी सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी गई हैं. कांग्रेस इस गठबंधन में शामिल नहीं है बावजूद इसके रायबरेली और अमेठी की सीट पर सपा और बसपा ने चुनाव न लड़ने का फ़ैसला किया है. मायावती ने अपने बयान में कहा है कि दोनों पार्टियां देशहित में साथ आई हैं. उन्होंने गठबंधन लंबे समय तक जारी रहने की बात कही है. प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी से कोई प्रधानमंत्री बने तो उन्हें ख़ुशी होगी.