Mumbai Train Blast: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 2006 के मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अजित पवार ने कहा कि मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में कुछ बेगुनाह लोगों को भी फंसाया गया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को सज़ा नहीं मिलनी चाहिए, लेकिन साथ ही यह भी साफ किया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस बयान के बाद पुराने मामले को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है।