रांची टेस्ट : अनुभवी कप्तान की तरह नज़र आए अजिंक्य रहाणे - सुनील गावस्कर

  • 8:58
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2017
सुनील गावस्कर ने कहा कि अजिंक्य रहाणे अनुभवी कप्तान की तरह नज़र आए. विपक्ष को 450 के स्कोर पर रोकना बड़ी बात रही. उनके अनुसार बॉलिंग में पार्टनरशिप बननी चाहिए. अश्विन का काम रवींद्र जडेजा करते नजर आए. माइकल क्लार्क भी जडेजा की जादुई गेंद के कायल हो गए, जिस गेंद पर उन्होंने पैट कमिंस को आउट किया था.

संबंधित वीडियो