जेएनयू कुलपति एम जगदीश कुमार को हटाने और कैंपस में हुई हिंसा के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को JNUSU प्रेसिडेंट आइशी घोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि मौजूदा VC छात्रों की जरूरतों को नहीं समझते हैं और न ही उन्होंने अब तक उनसे बात की है. उन्होंने कहा कि हर हाल में वर्तमान कुलपति को हटाया जाना चाहिए. आइशी ने कहा, ''नई शुरुआत के लिए नया वीसी चाहिए.'' कैंपस में हुई हिंसा में संदिग्ध के तौर पर दिल्ली पुलिस द्वारा आइशी की फोटो जारी करने को लेकर उन्होंने कहा कि वे कैंपस में कहीं भी आपात स्थिति में तुरंत पहुंचती हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वे हिंसा में शामिल थीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले उन्होंने MHRD में सचिव से मुलाकात की और उन्हें हर तरह से सकारात्मक मदद का आश्वासन मिला है.