एयर इंडिया ने जारी किया नया लोगो, भारतीयता पर है केंद्रित

  • 1:00
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2023
टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद एयर इंडिया का कायाकल्प करने की योजना के तहत बृहस्पतिवार को एयरलाइन की नई ब्रांड पहचान और विमान के रंगरूप का अनावरण किया गया. एयर इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विमान का नया रूप एयर इंडिया द्वारा पहले से इस्तेमाल की जाती रही भारतीय खिड़की को सोने की खिड़की के फ्रेम में डिजाइन किया गया है. विज्ञप्ति में इसे 'संभावनाओं की खिड़की' का प्रतीक बताया गया है. 

संबंधित वीडियो