कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते मास्को जा रहा एयर इंडिया (Air India) का विमान शनिवार को वापस दिल्ली आ गया है. दरअसल, दिल्ली से मॉस्को जाने वाली फ्लाइट उस समय आधे रास्ते से वापस आ गई जब ग्राउंड स्टाफ को पता चला कि विमान में सवार पायलटों में से एक कोरोना संक्रमित पाया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया का ए-320 विमान ंफंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए मॉस्को जा रहा था. विमान उज्बेकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंचा था कि अधिकारियों को पता चला विमान में सवार एक पायलट कोरोनावायरस संक्रमित है."