वायुसेना ने सुरक्षित बचाए तवी नदी में फंसे 4 लोग

  • 4:52
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2019
जम्मू में तवी नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से फंस गए चार लोगों को वायुसेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर की मदद से बचा लिया है. इनमें से दो लोग एक निर्माणाधीन पुल के पास बनी एक दीवार पर क़रीब दो घंटे तक फंसे रहे. बचाने के दौरान एक बड़ा हादसा होते होते बचा. दरअसल बचाने आए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की सीढ़ी पहली कोशिश में टूट गई. उसके बाद वापस पूरा इंतज़ाम किया.हेलीकॉप्टर वहां से गया और दोबारा रस्सी लेकर लौटा. तब तक वे दोनों व्यक्ति वहीं नदी के बीचों बीच दीवार पर ही बैठे रहे. फिर दोबारा हेलीकॉप्टर आया और उसमें से एक जवान दीवार पर उतरकर दोनों को एयरलिफ्ट करने के लिए बेल्ट पहनाता है. उसके बाद हेलीकॉप्टर से पहले उन दोनों को एयरलिफ्ट करके सुरक्षित गह पर पहुंचाया गया.

संबंधित वीडियो