AIIMS के सर्वर को धीरे-धीरे किया जा रहा रिस्‍टोर, हॉन्‍गकॉन्‍ग से हुआ था हैक : सूत्र 

  • 2:15
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2022
एम्‍स का सर्वर 23 नवंबर को हैक हुआ था, धीरे धीरे सर्वर को रिस्‍टोर करने की कोशिश की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, हैकर हॉन्‍कॉन्‍ग के हैं. उन्‍होंने पूरे सर्वर को लॉक कर दिया था और अनलॉक करने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे. 

 

संबंधित वीडियो