Ahmedabad Plane Crash: AAIB Report ने खोला राज़, दोनों इंजनों का फ्यूल कैसे कटा? | Air India

  • 3:32
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2025

अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद क्रैश हो गई, जिसमें 260 लोगों की जान चली गई. अब इस मामले में AAIB (विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो) की शुरुआती रिपोर्ट सामने आई है, जिसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) में कैप्टन और को-पायलट की आखिरी बातचीत दर्ज हुई है, जो इस हादसे को और भी रहस्यमयी बनाती है.[3] जब दोनों इंजनों की फ्यूल सप्लाई अचानक बंद हो गई, तो एक पायलट ने दूसरे से पूछा, "तुमने फ्यूल क्यों बंद किया?" जवाब आया, "मैंने नहीं किया..." इस वीडियो में हम जानेंगे: ✈️ टेकऑफ के बाद वो 30 सेकंड में क्या हुआ था?[2] ✈️ 15,000 घंटे की उड़ान का अनुभव वाले कैप्टन और को-पायलट से कहाँ चूक हुई?[2] ✈️ AAIB की रिपोर्ट में साजिश या तकनीकी खराबी को लेकर क्या कहा गया है?[5] ✈️ अगर दोनों पायलटों ने फ्यूल स्विच बंद नहीं किया, तो 260 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है? यह हादसा भारतीय विमानन इतिहास के सबसे बड़े हादसों में से एक है.[3] पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें. 

संबंधित वीडियो