अगस्ता-वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में एक बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित मंगलवार रात भारत लाया गया.मिशेल के एक प्राइवेट विमान के जरिये क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से भारत लाया गया है. मिशेल के साथ यूएई के रक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी हैं. बता दें कि सीबीआई की तरफ से बयान जारी कर कहा गया था कि NSA अजित डोभाल के 'निर्देशन के तहत एक अभियान' में क्रिश्चियन मिशेल को भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है. पिछले महीने ही दुबई कोर्ट में उसकी याचिका खारिज हो गई थी उसके बाद यह कार्रवाई की गई है. बता दें कि 54 साल के मिशेल की तलाश 3600 करोड़ के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे को लेकर भारत को थी.