प्रवर्तन निदेशालय ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है जिसमें उसने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का नाम लिया है. साथ ही चार्जशीट में किसी 'मिसेज गांधी' का भी नाम है. चार्जशीट गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में फाइल की गई. अहमद पटेल ने इस चार्जशीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'ये आधारहीन, हास्यप्रद और चुनावी हथकंडा है. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.'