कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा ने NDTV से बातचीत में किसानों के सामने पैदा हुए संकट पर कहा, 'आवश्यक वस्तु कानून में बदलाव को लेकर काफी वर्षों से प्रयास हो रहा था. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने इसमें बदलाव की जो बात की है, उसमें कहा यह जा रहा है कि इससे किसानों को बहुत फायदा होगा.' इस बदलाव के तहत अनाज, तेल, प्याज, आलू को बाहर रखा गया है. आपात स्थिति में ही कीमतों पर नियंत्रण की बात कही जा रही है.