आगरा: बस अगवा करने के मामले में आरोपी और बस के मालिक के बीच होता था लेन-देन

  • 2:58
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2020
आगरा से बस अगवा करने के मामले में आरोपी प्रदीप गुप्ता के बारे में पुलिस का कहना है कि वह इटावा आरटीओ के दलाल हैं. प्रदीप पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. इटावा आरटीओ दफ्तर में एक वक्त में प्रदीप गुप्ता की तूती बोलती थी. जो बस अगवा की गई उसके मालिक के साथ प्रदीप गुप्ता का लेन-देन का मामला था. बस के मालिक की मौत के बाद प्रदीप गुप्ता और उसके साथ बस अगवा कर भाग रहे थे.

संबंधित वीडियो