चीनी कंपनी वीवो अब IPL के नए सीजन की स्पॉन्सर नहीं होगी. संघ परिवार से जुड़े संस्थाओं और सोशल मीडिया पर चीनी कंपनी की आईपीएल के नए सीजन में भागीदारों बढ़ते विरोध की वजह से कंपनी ने खुद को IPL से अलग कर लिया है. हालांकि, अब बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती स्पॉन्सर तलाश करने को लेकर है. स्पॉन्सरशिप के लिए चार कंपनियों के नाम सामने आ रहे हैं.