कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार संकट में है. कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. ये असंतुष्ट विधायक पहले स्पीकर से मिलने गए लेकिन स्पीकर घर पर नहीं मिले. उसके बाद वो राज्यपाल से मिलने पहुंचे. स्पीकर ने कहा है कि वो निजी काम से बाहर थे लेकिन उन्होंने 11 इस्तीफों की पुष्टि की है, स्पीकर ने कहा है कि कल रविवार है अब इस मामले को सोमवार को देखेंगे. इसके अलावा एक और विधायक हैं जो कह रहे हैं कि वो इस्तीफा दे सकते हैं. इस्तीफों के बाद कुमारस्वामी सरकार बहुमत खोने की नौबत में आ गई है. कर्नाटक विधानसभी में कुल 225 विधायक हैं जिसमें एक एंग्लो इंडियन सीट है. इस लिहाज से बहुमत के लिए 113 सीट चाहिए. इससे पहले जेडीएस और कांग्रेस के पास मिलाकर 113 से ज्यादा विधायक थे और बीजेपी के पास 105 विधायक हैं. लेकिन विधायकों के इस्तीफे के बाद अब कर्नाटक सरकार संकट में है.