Iran और Saudi Arab के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के बाद क्या Israel को लेकर अरब देशों का रवैया बदलने लगा है?

  • 4:44
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024

Israel-Iran War: दुनिया में चल रहे ईरान और इज़रायल इतना युद्ध में इतना तो है की Israel को America का खुला समर्थन हासिल है । दूसरी तरफ इरान भी Israel से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है । इस बीच जहाँ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से इस्राइली प्रधानमंत्री नेतनयाहू की फ़ोन पर बात हुई तो वही ईरान और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों ने मुलाकात की है । इसका मतलब है की मध्य एशिया की हलचल पर दुनिया की है ।

संबंधित वीडियो