पहलवान नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फेल होने के विवाद के बारे में खेलमंत्री विजय गोयल ने कहा कि नाडा ऑटोनोमस बॉडी है। नाडा, वाडा के अंतर्गत काम करती है। वाडा का काम डोपिंग को चेक करना है। हम एंटी डोपिंग कोड को मानते हैं। हम जो यहां टेस्ट करते हैं वह वाडा के पास चला जाता है। नरसिंह का डोप टेस्ट पॉजिटिव आया। इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है। ऐसे में मुद्दा पैनल के पास जाता है। जहां इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाता है। खिलाड़ी को यहां पर अपनी बात रखने का मौका मिलता है। इस मामले में पूरी जांच बाकी है और इसके बाद ही तय हो पाएगा कि नरसिंह यादव जा पाएंगे या नहीं।