Assam में पिछले हफ्ते बीजेपी ने चुनावी शंखनाद शुरू किया था तो कांग्रेस ने आज चुनावी आगाज किया. कांग्रेस ने प्रचार की शुरुआत अल्पसंख्यक सम्मेलन के साथ शुरुआत की. कांग्रेस की नजर राज्य के 35 प्रतिशत मुस्लिम वोटों पर है. बीजेपी असम में अवैध अप्रवासियों का मुद्दा उठाती है. असम के लोगों का कहना है कि बीजेपी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना चाहती है. 2016 के चुनाव में कांग्रेस और एआईयूडीएफ ने अलग चुनाव लड़ा था और इससे मुस्लिम वोट बंटे और बीजेपी को सीधा फायदा हुआ.