अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है, जिसके बाद वहां के हालात बदतर हो गए हैं. जिस कारण अफगानी शरणार्थियों की भीड़ भारत, अमेरिक, यूके, ऑस्ट्रेलिया दूतावास के सामने आ रही है. उनकी गुहार है ये दूतावास उन्हें वीजा की सुविधा उपलब्ध करा सके. ताकि वह उनके देश में आ पाए. NDTV के संवाददाता ने कई ऐसे कई परिवार के साथ बातचीत कि, जिनके साथ अफगानिस्तान में काफी अत्याचार हुआ है. एक महिला ने बताया, उनके पति को 5 महीने पहले तालिबान ने मार दिया. क्योंकि वो प्रेसिजेंड होम में काम करते थे.