बेंगलुरु में एरो इंडिया शो की शुरुआत, 14 देशों की 78 कंपनियां ले रही हैं हिस्सा

  • 2:44
  • प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2021
कोरोना वायरस महामारी के बीच देश की प्रतिष्ठित एरोस्पेस एवं रक्षा प्रदर्शनी 'एरो इंडिया 2021'की शुरुआत बेंगलुरु में बुधवार को की गई. इसमें ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान' (Atmanirbhar Bharat) और ‘मेक इन इंडिया' (Make In India) का प्रभाव दिखेगा. यह प्रदर्शनी प्रत्यक्ष एवं डिजिटल दोनों प्रकार के माध्यम में होगी. प्रदर्शनी की शुरुआत के साथ ही भारतीय वायुसेना के विमानों ने आसमान में कई करतब दिखाए. एरो इंडिया 2021 में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि हमारी आगामी सात से आठ साल में रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण पर 130 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है. उन्होंने कहा कि 2014 से ही केंद्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र में कई सुधार किए हैं जिससे निर्यात, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आदि के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना शामिल है. रक्षा मंत्री ने कहा, “मुझे 55 से ज्यादा देशों की 80 विदेशी कंपनियों, रक्षा मंत्रियों, प्रतिनिधियों, सेवा प्रमुखों और अधिकारियों समेत 540 प्रदर्शकों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी दी गई है. यह वैश्विक समुदाय में बढ़ते विश्वास को परिलक्षित करता है.”

संबंधित वीडियो