आरे में मेट्रो कारशेड के लिए काटे जा रहे पड़ों के ख़िलाफ़ होने वाले प्रदर्शन के बीच आरे कॉलोनी में दूसरे दिन भी धारा 144 को लागू रखा गया. शनिवार को गिरफ़्तार किए गए 29 लोगों को ज़मानत मिल गई है. हांलाकि उन्हें इस शर्त पर ज़मानत दी गई है कि वो प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेंगे. वहीं आरे में पेड़ कटने के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, जिस पर कल यानी सोमवार को सुनवाई होगी. रविवार दोपहर वंचित बहुजन आघाडी के प्रकाश अंबेडकर भी आरे में विरोध करने पहुंचे जिसके बाद उन्हें भी हिरासत में लिया गया.