बीते दिनों हिंदी प्रकाशक अदिति माहेश्वरी को फ्रांस का महत्वपूर्ण सम्मान नाइट ऑफ द ऑर्डर
ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स प्रदान किया गया. यह सम्मान उन्हें भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी माथो ने
फ्रांसीसी दूतावास में एक विशेष समारोह में प्रदान किया. यह सम्मान उन्हें हिंदी प्रकाशन के क्षेत्र में उनकी
उपलब्धियों और नारीवादी आवाजों को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है. इससे पहले सिमोन द बोउआ के
साहित्य पर एक परिचर्चा का आयोजन हुआ जिसमें प्रख्यात कवि आलोचक अशोक वाजपेयी, अनामिका और रोहिणी अग्रवाल ने हिस्सा लिया.