Bhutan में Adani Group करेगा निवेश, Solar और Hydroelectric Plants लगाने की योजना

  • 1:20
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2024

भूटान में अदाणी समूह 1000  वर्ग किलोमीटर में सौर और हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट लगाने की योजना पर काम कर सकता है। वहां बन रहे नए मेगासिटी प्रोजेक्ट गेलेफु माइंडफुलनेस सिटी के लिए आधारभूत ढांचे के विकास को लेकर सरकार कई समूहों से बात कर रही है और अदाणी समूह से बहुत ऊंचे स्तर पर बातचीत जारी है- ये बात गेलेफु के नए गवर्नर लोते शेरिंग ने एक इंटरव्यू में कही। लोते शेरिंग ने जानकारी दी कि इन सौर ऊर्जा प्लांट्स के लिए कई सौ जगहों की पहचान की गई है। इसके अलावा वहां एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ड्राई पोर्ट बनाने की योजना पर भी बातचीत चल रही है।



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

संबंधित वीडियो