भूटान में अदाणी समूह 1000 वर्ग किलोमीटर में सौर और हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट लगाने की योजना पर काम कर सकता है। वहां बन रहे नए मेगासिटी प्रोजेक्ट गेलेफु माइंडफुलनेस सिटी के लिए आधारभूत ढांचे के विकास को लेकर सरकार कई समूहों से बात कर रही है और अदाणी समूह से बहुत ऊंचे स्तर पर बातचीत जारी है- ये बात गेलेफु के नए गवर्नर लोते शेरिंग ने एक इंटरव्यू में कही। लोते शेरिंग ने जानकारी दी कि इन सौर ऊर्जा प्लांट्स के लिए कई सौ जगहों की पहचान की गई है। इसके अलावा वहां एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ड्राई पोर्ट बनाने की योजना पर भी बातचीत चल रही है।