हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमेटी ने अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अदाणी ग्रुप ने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया गया है. शेयर प्राइस में अदाणी ग्रुप ने कोई हेरफेर नहीं की. SEBI को कीमतों में बदलाव की पूरी जानकारी थी. वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों के नेता पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक उद्योग घराने को टारगेट किया गया. विपक्षी नेताओं को जिम्मेदार होना चाहिए.