Gwalior Industry Conclave: ग्वालियर में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन (रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव) चल रहा है, जो मध्य प्रदेश में पिछले छह महीनों के भीतर आयोजित होने वाला तीसरा ऐसा आयोजन है। इससे पहले, इसी तरह के सम्मेलन जुलाई में जबलपुर और फरवरी में उज्जैन में आयोजित किए गए थे। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र, जो देश के सात प्रमुख सड़क मार्गों से जुड़ा हुआ है उसने खासतौर पर उद्योग जगत का ध्यान आकर्षित किया है। इस क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए नौ उद्योगों ने गहरी रुचि दिखाई है। अडानी समूह ने गुना में एक बड़े सीमेंट कारखाने, शिवपुरी में एक रक्षा प्रणाली कारखाने, और बदरवास में महिलाओं द्वारा संचालित जैकेट फैक्ट्री की स्थापना की योजना की बात कही है, इस मौके पर करन अडानी ने बताया कि वे गुना में 2 मिलियन टन सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और शिवपुरी में रक्षा क्षेत्र में ₹3,500 करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं। इस निवेश से 3,500 लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे इस क्षेत्र की आर्थिक संभावनाओं में वृद्धि होगी।