अदाणी ग्रुप का घाटा गुरुवार तक काफी हद तक कम होकर अब 64 बिलियन डॉलर रह गया है. एक समय पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट से अदाणी ग्रुप की 9 पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 150 बिलियन डॉलर से ज्यादा का घाटा हो गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप ने संकट के समय का भरपूर फायदा उठाया. अदाणी ग्रुप ने GQG और Abu Dhabi conglomerate International Holding (IHC.AD) जैसे निवेशकों के लिए अपनी कुछ कंपनियों के दरवाजे खोले. इससे अदाणी परिवार की शेयरहोल्डिंग को मजबूत कम करने में मदद मिली.