क्राइसिस ईयर में Adani Group का बेहतर परफॉर्मेंस, आदाणी पोर्ट के शेयर 36 फीसदी ऊपर

  • 1:45
  • प्रकाशित: दिसम्बर 15, 2023

अदाणी ग्रुप का घाटा गुरुवार तक काफी हद तक कम होकर अब 64 बिलियन डॉलर रह गया है. एक समय पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट से अदाणी ग्रुप की 9 पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 150 बिलियन डॉलर से ज्यादा का घाटा हो गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप ने संकट के समय का भरपूर फायदा उठाया. अदाणी ग्रुप ने GQG और Abu Dhabi conglomerate International Holding (IHC.AD) जैसे निवेशकों के लिए अपनी कुछ कंपनियों के दरवाजे खोले. इससे अदाणी परिवार की शेयरहोल्डिंग को मजबूत कम करने में मदद मिली. 



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

संबंधित वीडियो