Adani फ़ाउंडेशन ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में Project @FortuneSuPoshan लॉन्च किया है। सुपोषण का ध्यान 5 साल तक के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती और दूध पिला रही महिलाओं के कुपोषण और खून की कमी को ख़त्म करना है। ये प्रोजेक्ट 11 राज्यों में 17 जगहों पर चल रहा है।