मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले एक शख्स ने एक्टर विक्की कौशल के खिलाफ फिल्म की शूटिंग के दौरान कथित तौर पर अपनी दोपहिया गाड़ी के पंजीकरण नंबर का अवैध रूप से इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता का कहना था कि विक्की कौशल जिस बाइक को चलाते नजर आ रहे हैं, उस पर जो वाहन नंबर है वो उसका है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि फिल्म के दृश्य में इस्तेमाल मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर लगे बोल्ट के कारण वाहन की पंजीयन संख्या को लेकर शिकायतकर्ता को गलतफहमी पैदा हुई.
Advertisement