ऑक्सीजन संकट में मदद के लिए फ्रांस से O2 प्लांट मंगवा रहे हैं सोनू सूद

अभि‍नेता सोनू सूद, जिन्होंने 2020 में प्रवासी मजदूरों की मदद की थी, कोरोना की जानलेवा दूसरी लहर से लड़ने में भी देश की मदद करना जारी रखे हुए हैं. अभ‍िनेता ने NDTV के रोहित ख‍िलनानी को बताया कि वो फ्रांस से ऑक्सीजन प्लांट मंगवा रहे हैं जिन्हें वो यूपी, आंध्र प्रदेश, पंजाब और बिहार में लगवाएंगे.

संबंधित वीडियो