टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में नजर आ चुके एक्टर आशीष कपूर को रेप केस में बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. एक महिला का आरोप है कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में हुई एक हाउस पार्टी के दौरान आशीष ने वॉशरूम में उसके साथ दुष्कर्म किया.पुलिस ने एक्टर को पुणे से गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है. #AshishKapoor #yehrishtakyakehlatahai #AshishKapoorArrested