अभिनेता आर्य बब्बर ने अपने और गो फर्स्ट के एक पायलट के बीच बहस का एक वीडियो साझा किया. पायलट को बब्बर से यह कहते हुए देखा जा सकता है कि उसे वह मजाक पसंद नहीं आया जो उसे लेकर किया गया था. अभिनेता ने इससे इनकार किया और कहा कि मजाक उसके दोस्त के लिए था.