Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. एलजी वीके सक्सेना के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में दिख रही है. घुसपैठियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. सभी जिले की पुलिस को अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर एक्शन लेने को कहा गया है. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम को भी एक्शन लेने को कहा गया. सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश बोर्डर से घुसपैठ करते ही ये लोग भारतीय पहचान पत्र बनवा लेते हैं. दिल्ली में रह रहे तमाम बांग्लादेशी घुसपैठियों के दस्तावेजों की पहचान करना किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में पहचान पत्र बनाने वालों पर पर भी एक्शन लिया जाएगा.