श्रीनगर में लॉ-कॉलेज की एक छात्रा पर तेज़ाब से हमला हुआ है। यह घटना नौशेरा इलाके में उस समय हुई जब वह कॉलेज की ओर जा रही थी। घटना के तुरंत बाद पीड़ित छात्रा को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। साथ ही इस घटना को लेकर छात्र गुस्से में हैं। उन्होंने आज कॉलेज के बाहर प्रदर्शन भी किया।