पोल ऑफ एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार चुनाव में महागठबंधन को मिल रही हैं 120-138 सीटें

  • 15:06
  • प्रकाशित: नवम्बर 07, 2020
एबीपी-सी वोटर के एग्ज‍िट पोल के अनुसार एनडीए को राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से 116 सीटें मिल सकती हैं. वहीं महागठबंधन के खाते में 120 सीटें जा सकती हैं. टाइम्स नाऊ-सी वोटर के एग्ज‍िट पोल के अनुसार एनडीए को जहां 104-128 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं महागठबंधन को 108-131 सीटें मिल सकती हैं. रिपब्ल‍िक - जन की बात के एग्ज‍िट पोल के अनुसार NDA को 91-117 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि महागठबंधन को 138 सीटें मिल सकती हैं जो कि बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है. न्यूज 24-सी वोटर के अनुसार महागठबंधन को 120 सीटें जबकि एनडीए को 116 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

संबंधित वीडियो