सविता हलप्पनवर वो भारतीय नाम है जो आयरलैंड में आज हर किसी की ज़ुबान पर है. 31 साल की सविता की 2012 में मौत हो गई थी, क्योंकि डॉक्टर ने गर्भपात करने से मना कर दिया था. इस मौत ने आयरलैंड में एक आंदोलन खड़ा कर दिया. जनमत संग्रह के बाद अब सरकार कानून बदलने की तैयारी में है.