श्रीनगर के स्कूल में अबाया का विवाद खत्म, प्रिंसिपल ने माफी मांगी

अबाया विवाद के एक दिन बाद श्रीनगर के विश्वभारती उच्च माध्यमिक स्कूल में दिन सामान्य चल रहा है. प्रिंसिपल ने माफी मांग ली है. उन्होंने छात्राओं को स्कूल में अबाया पहनने की इजाजत नहीं दी थी, जिसके बाद आतंकियों ने उन्हें धमकी दी.