मुख्य सचिव अंशुल प्रकाश के साथ बदसूलकी के मामले में आम आदमी पार्टी की ओर से सफ़ाई दी गई है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया के सामने आकर कहा कि ये पूरी तरह से सुनियोजित षड्यंत्र है. राशन के मुद्दे पर विधायकों और मुख्य सचिव की गहमागहमी ज़रूर हुई, लेकिन मारपीट का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. साथ ही संजय सिंह ने मंगलवार को सचिवालय में दिल्ली सरकार के मंत्रियों से मारपीट के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया.