आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास पर साजिश कर पार्टी को तोड़ने और सरकार गिराने को कारण बताया राज्यसभा न भेजने का. दिल्ली सरकार में मंत्री और अन्ना आंदोलन से जुड़े रहे आप नेता गोपाल राय ने कहा है कि कुमार विश्वास दिल्ली सरकार गिराने की साज़िश रच रहे थे. उनके घर में इसके लिए बैठकें तक हुईं यहीं वजह है कि उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया. जो आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए विधायकों को तोड़ने की साज़िश में शामिल हो, जो सार्वजनिक तौर पर हर मंच का उपयोग पार्टी के ख़िलाफ़ बोलने में करता हो क्या उसे राज्यसभा में भेजा सकता है? वो पार्टी की आवाज़ बनेगा या पार्टी ख़त्म करने के लिए काम करेगा?