कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वैक्सीन पर लगी उम्र की पाबंदी को हटाने की मांग तेज हो गई है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि जब देश के लोगों को वैक्सीन की कमी का सामना करना पड़ रहा है तो बाहर देशों को वैक्सीन एक्पोर्ट क्यों किया जा रहा है. शरद शर्मा ने आप के इस प्रदर्शन का जायजा लिया और बता रहे हैं आप और बीजेपी के बीच इस सियासी घमासान की पूरी कहानी.