अरुणाचल प्रदेश में भारत-म्यांमार सीमा पर एक गांव ने उग्रवादियों के आने-जाने पर रोक लगा दी है. बरसों से नगा उग्रवादी, खास तौर पर NSCN के खापलिंग धड़े के उग्रवादी यहां से म्यामांर में अपने ठिकानों की तरफ आते-जाते रहे हैं, लेकिन इस हफ्ते सेना के एक ठिकाने पर हमले के बाद गांव वालों ने ये कदम उठाया है.