सरकार की मानें तो manipur के हालात सुधर रहे हैं और उसे और भी बेहतर करने के लिये प्रयास भी लगातार जारी है. सुप्रीम कोर्ट में home monistry की तरफ से दाखिल सरकारी हलफनामा यही कहता है. लेकिन विपक्ष का i.n.d.i.a. मोर्चा शनिवार और रविवार को राज्य के दौरे पर जा रहे हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी 20 सदस्यीय टीम को लीड करेंगे. इसमें 26 पार्टियों वाले i.n.d.i.a. के मेंबर्स हैं. bjp का आरोप है कि विपक्षी मोर्चा राजनीतिर रोटियां सेंकने के लिये दौरा कर रहा है. MHA ने किसी नेता के राज्य का दौरा ना करने की कोई अपील नहीं की है. लेकिन बीजेपी सांसद रविकिशन का कहना है कि जाये जहां चाहे. पाकिस्तान जायें, चीन भी चले जायें .... यानी मणिपुर को लेकर वीकेंज पर भी सियासी नमो vs विमो का संघर्ष जारी रहेगा.