देश में जारी कोरोना संकट के बीच सबसे अधिक शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई हुई है. सरकार की तरफ से ऑनलाइन शिक्षा की बात की जा रही है लेकिन पिछड़े क्षेत्रों में संसाधन के अभाव के कारण बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों की समस्या को ध्यान में रखकर सोनभद्र में गांव के चौपाल पर गांव के स्कूल शिक्षकों ने क्लास की व्यवस्था की है. जिससे सामाजिक दूरी के साथ बच्चे पढ़ाई कर सके.