जिस उम्र में लोग वोट डालने पोलिंग बूथ तक नहीं जा पाते, उस उम्र में एक महिला यूपी विधानसभा चुनाव में बड़ी-बड़ी पार्टियों और उम्मीदवारों को चुनौती दे रही हैं. इन बुज़ुर्ग महिला के चुनाव मैदान में आने के बाद ये साफ हो रहा है कि अब तक बातें तो हर उम्मीदवारों ने बड़ी-बड़ी की, लेकिन किसी ने भी कुछ किया नहीं.